यह ब्लॉकपेज मुख्य रूप से इसलिए बनाया गया है ताकि पहाड़ के वे तमाम जमीनी मुद्दे उठाए जा सकें जो बड़ी राजनीतिक पार्टियों की बड़े-बड़े मुद्दों के बीच में कहीं गुम हो चुके हैं। उत्तराखंड को बने 21 साल होने को है, लेकिन उस पहाड़ में पहाड़ी और पहाड़ियों की क्या दशा है? मुख्य रूप से मैं यह इस ब्लॉग पेज के माध्यम से दर्शाना चाहता हूं। पहाड़ की स्थिति को सबके सामने लाने के लिए मैं 2016 से प्रयासरत हूं। पहले मैं उन छोटे-छोटे तमाम मुद्दों को फेसबुक के जरिए उठाया करता था लेकिन शायद फेसबुक पर उतने गंभीर लोग नहीं होते जो मेरी बातों को गंभीरता से ले सके व पढ़ सकें, साथ ही मुझे मानसिक रूप से राजनीतिक घृणा का भी सामना करना पड़ा था। यह ब्लॉक पेज उन लोगों को समर्पित है जो पहाड़ के मुद्दों को समझना चाहते हैं तथा वहां की दशा को बदलना चाहते हैं।🙏