उत्तराखंड में चुनाव नजदीक है पहले उपचुनाव और फिर अगले साल विधानसभा चुनाव। पलायन बेरोजगारी और संस्कृति, हिंदुत्व जैसे मुद्दे पहाड़ में उछाले जाने वाले हैं, केंद्रीय नेतृत्व के भरोसे दोनों मुख्य पार्टियों चुनाव लड़ने वाली हैं और उत्तराखंड पर अब वे मुद्दे थोपे जाने वाले हैं जो कभी उत्तराखंड के हैं ही नहीं, जैसे हिंदू-मुसलमान, संस्कृति, राष्ट्रवाद इत्यादि।उत्तराखंड हिंदू बहुल एक शांतिप्रिय प्रांत है, हिंदू-मुसलमान जैसे शब्द हमारे लिए नहीं है, ये तो बस दिल्ली का चुनाव जीतने का एक फार्मूला हैै। राष्ट्रवाद की बात करें तो आज हर एक पहाड़ी अपने बच्चे को फ़ौज में भेजना चाहता है और यही हर बच्चे का वहां सपना है। रही बात पलायन और संस्कृति की, चुनाव प्रचार में योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी आने वाले हैं और पलायन का मतलब उत्तर प्रदेश बहुत अच्छे से जानता है। संस्कृति का पाठ हमें RSS भाजपा के जरिए पढ़ाने वाला है, आपको जानकर हैरानी होगी RSS और भाजपा के लोग खुद कुमाऊनी-गढ़वाली बोलना तक नहीं जानते, चाहे कांग्रेस के लोग ही क्यों ना हो।मैं किसी पहाड़ी नेता को नहीं जानता जिसने आज तक कभी पहाड़ी भाषाओं ...